
चेन्नई, 20 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबिन शनिवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे, जहां वे राज्य में पार्टी की तमिलनाडु इकाई के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर उन्हें उत्साहित करेंगे।
चेन्नई हवाई अड्डे पर केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन की मौजूदगी में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नितिन नबिन का जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद यह उनका पहला तमिलनाडु दौरा है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नितिन नबिन आज शाम बूथ समिति कार्यकारिणियों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस दौरान संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कहा कि देश में लंबे समय से यह प्रक्रिया प्रभावी ढंग से लागू नहीं की गई, जिसके कारण मतदाता सूची में दोहरे और मृत मतदाताओं के नाम बने रहे। उन्होंने कहा कि इस समस्या को दूर करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है और आयोग ने अपना दायित्व निभाया है।
एल. मुरुगन ने कहा कि ईमानदारी से देखें तो एसआईआर का कार्य सभी राजनीतिक दलों की इच्छा से होनी चाहिए, क्योंकि मतदाता सूची को शुद्ध करना लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) पार्टी राजनीतिक कारणों से इसका विरोध कर रही है।
उन्होंने कहा कि संसद में हुई चर्चाओं से यह स्पष्ट है कि सभी सांसदों ने इस विषय पर भागीदारी की और डबल मतदाता तथा मृत मतदाताओं के नाम हटाना सभी का कर्तव्य है। चुनाव आयोग ने इसी दिशा में आवश्यक कदम उठाए हैं।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV