दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को सील करने का व्यापक अभियान शुरू

युगवार्ता    22-Dec-2025
Total Views |
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ग्रैप-4 का उल्लंघन करने और प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को सील करने का व्यापक अभियान आज से शुरू हो गया है।

सिरसा ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपायुक्तों ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के साथ मिलकर आज से अनधिकृत उद्योगों के खिलाफ सीलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस व्यापक अभियान के तहत प्रदूषण फैलाने वाली सभी इकाइयों को सील किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राजधानी में ग्रैप-4 के तहत वर्क-फ्रॉम-होम प्रतिबंध लागू है। हमें सूचना मिली है कि कुछ निजी कंपनियां इसका पूरी तरह से पालन नहीं कर रही हैं। इसलिए उनसे इन नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया जा रहा है और यदि किसी निजी कंपनी के खिलाफ कोई शिकायत आती है, तो उनके खिलाफ भी तुरंत कार्रवाई की जाएगी। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार सभी उपाय कर रही है।

सिरसा ने कहा कि दिल्ली में 'बिना पीयूसीसी, बिना ईंधन' अभियान के बाद से दो लाख से अधिक वाहनों को पीयूसी जारी किए गए हैं। इस दौरान 10,000 वाहन पीयूसीसी परीक्षण में असफल रहे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Tags