इंग्लैंड में विशाल सिंकहोल से मचा हड़कंप, नहर में फंसीं नावें, आपात स्थिति घोषित

युगवार्ता    22-Dec-2025
Total Views |
इंग्लैंड में विशाल सिंकहोल से मचा हड़कंप, नहर में फंसीं नावें


इंग्लैंड में विशाल सिंकहोल से मचा हड़कंप, नहर में फंसीं नावें


लंदन/श्रॉपशायर, 22 दिसंबर (हि.स.)। इंग्लैंड के श्रॉपशायर काउंटी में एक ऐतिहासिक नहर में अचानक बने विशाल सिंकहोल (धरती धंसने) से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दो कैनाल बोट गहरे कीचड़ में फंस गईं, जबकि एक अन्य नाव असंतुलित होकर गड्ढे के किनारे झुक गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपात सेवाओं ने इसे “मेजर इंसिडेंट” घोषित किया।

श्रॉपशायर फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के अनुसार, व्हिचर्च कस्बे के पास श्रॉपशायर यूनियन कैनाल में लगभग 50×50 मीटर क्षेत्र में बड़ा धंसाव हुआ है। सोमवार को सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 5:17 बजे आपात स्थिति घोषित की गई थी, हालांकि बाद में हालात को स्थिर बताया गया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित नावों में फिलहाल किसी व्यक्ति के मौजूद होने की आशंका नहीं है और किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। रेस्क्यू टीमों ने अस्थिर जमीन और तेज बहते पानी के बीच चुनौतीपूर्ण हालात में काम करते हुए 10 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

दमकल विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक स्कॉट हरफोर्ड ने कहा कि खोज और बचाव अभियान अब समाप्त कर दिया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की गई है।

इस बीच, यूनाइटेड किंगडम की सबसे बड़ी नहर संरक्षण संस्था कैनाल एंड रिवर ट्रस्ट ने बताया कि घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। संस्था ने कहा कि प्रभावित हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और प्राथमिकता नाविकों व आसपास के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

घटना ने ब्रिटेन की पुरानी नहर प्रणालियों की संरचनात्मक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags