लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन–2: आठवें दिन खेलों का रोमांच, टेबल टेनिस से क्रिकेट तक दिखा दमखम

युगवार्ता    22-Dec-2025
Total Views |
आयोजकों केसाथ विजय टीम के प्रतिभागी


आयोजकों केसाथ विजय टीम के प्रतिभागी


आयोजकों केसाथ विजय टीम के प्रतिभागी


आयोजकों केसाथ विजय टीम के प्रतिभागी


आयोजकों केसाथ विजय टीम के प्रतिभागी


लखीमपुर खीरी, 22 दिसंबर (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत शहर के मेमोरियल ग्राउंड पर नगर पालिका परिषद एवं क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन–2 के आठवें दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुईं। दिनभर चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

टेबल टेनिस

बालक वर्ग (डबल्स) में आयुष/वैभव की जोड़ी ने प्रशांत मिश्रा/अतुल कुमार को हराकर विजय प्राप्त की। वरिष्ठ वर्ग (40+) में शंभूनाथ ने सुधांशु को पराजित किया। बालक वर्ग (ओपन) में योगीराज शुक्ला ने आशुतोष गुप्ता पर जीत दर्ज की।

कुश्ती (बालक वर्ग)

30–35 किग्रा में चंद्रहास शुक्ला, 35–40 किग्रा में जफर बिलाल, 40–45 किग्रा में सरोज कुमार, 45–50 किग्रा में मोहित, 50–55 किग्रा में करन तिवारी, 55–60 किग्रा में अनुज पुरी, 60–65 किग्रा में अवनीश, 65–70 किग्रा में मुजीम अली, 70–75 किग्रा में मोहित यादव, 75–80 किग्रा में दुर्गेश तथा 80–90 किग्रा में श्रवण ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पहला स्थान हासिल किया।

गोला फेंक

बालक वर्ग (ओपन) में अभिषेक गुप्ता प्रथम, गर्वित अग्रवाल द्वितीय, अमृतपाल तृतीय रहे जबकि बालिका वर्ग (ओपन) में इरम प्रथम, अनन्या मिश्रा द्वितीय और प्रतिमा पांडे तृतीय स्थान पर रहीं।

जेवलिन थ्रो

बालक वर्ग (ओपन) में नारायण (39.52 मी.), श्रवण कुमार (36.95 मी.) और रेहान अली (36.75 मी.) क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग (ओपन) में अनन्या मिश्रा (16.70 मी.) ने पहला, अनामिका वर्मा (15.40 मी.) ने दूसरा और व्याख्या मिश्रा (12.50 मी.) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

चेस

कुल 230 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। बालिका वर्ग (ओपन) में स्तुति तिवारी प्रथम, इप्शिता सक्सेना द्वितीय, हानिया तृतीय रहीं। बालक वर्ग (ओपन) में नीरज चौरसिया प्रथम, उमेश वर्मा द्वितीय, उमंग उपाध्याय तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में के.एम. वर्मा प्रथम, परिक्रमा लाल गुप्ता द्वितीय, संजीव धुरिया तृतीय रहे। अंडर–9 में अर्जित रस्तोगी, अंडर–13 में आर्यन अवस्थी और अंडर–17 में आकाश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद व ट्रिपल जंप

लंबी कूद (बालक) में जितेंद्र कुमार, शादाब खान और मोहित कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में प्रतिष्ठा यादव, अंबिका रस्तोगी और अंजली वर्मा विजेता रहीं। ट्रिपल जंप में बालक वर्ग में पंकज राणा और बालिका वर्ग में प्रतिष्ठा ने पहला स्थान हासिल किया।

क्रिकेट

क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में हंटर्स इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द विन वॉरियर्स को 124 रनों से पराजित किया। अभिषेक त्रिवेदी की नाबाद 101 रनों की पारी ने दर्शकों को रोमांचित किया। उत्कर्ष सिंह ने ताबड़तोड़ छक्कों से मैच में जान डाल दी। अभिषेक त्रिवेदी मैन ऑफ द मैच, उत्कर्ष सिंह बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट फील्डर तथा साहिल बेस्ट बॉलर चुने गए।

मैच का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम मोहन गुप्त द्वारा टॉस कराकर किया गया। अंपायरिंग निज शुक्ला और आदर्श पाण्डेय ने की, जबकि कमेंट्री मनीष बंसल और पंकज तिवारी ‘मोनू’ ने की। स्कोरिंग में मसी खान का योगदान सराहनीय रहा।

खेल महोत्सव के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव, संयोजक राम मोहन गुप्त, आशीष सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खेल प्रभारी, कोच, सभासद एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

Tags