डीसी स्कूल कप: मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड और सेंट थॉमस स्कूल फाइनल में

युगवार्ता    22-Dec-2025
Total Views |
डीसी स्कूल कप


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। डीसी स्कूल कप अपने रोमांचक फाइनल की ओर बढ़ चुका है। सेमीफाइनल मुकाबलों में मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड और सेंट थॉमस स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। अब 24 दिसंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

पहले सेमीफाइनल में मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड ने लक्ष्मण पब्लिक स्कूल को 101 रन से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर तनमय चौधरी ने 53 गेंदों पर 90 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद कप्तान वरुण शर्मा ने 44 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 3 विकेट पर 244 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में लक्ष्मण पब्लिक स्कूल की शुरुआत ही लड़खड़ा गई। अव्यम जैन ने शुरुआती झटके दिए, जबकि गेंदबाजी में अनुशासन बनाए रखते हुए अवि शर्मा (2/19) और माहिर सिंह (2/15) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पूरी टीम 143/8 रन ही बना सकी।

दूसरे सेमीफाइनल में सेंट थॉमस स्कूल ने सेंट मार्क्स स्कूल को 7 विकेट से मात दी। पहले गेंदबाजी करते हुए सेंट थॉमस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट मार्क्स को महज 62 रन पर समेट दिया। शिवम ठाकुर (2/5), अक्षत पराशर (2/12) और कुशाग्र देसवाल (2/20) ने घातक गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट थॉमस ने कुछ विकेट गंवाने के बावजूद 9.2 ओवर में 64/3 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

अब 24 दिसंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में लड़कों और लड़कियों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। लड़कों के फाइनल में मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड और सेंट थॉमस स्कूल आमने-सामने होंगे। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मैदान पर खेलना युवा खिलाड़ियों के लिए एक यादगार और मूल्यवान अनुभव साबित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags