विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी द्रमुक, कनिमोझी की अध्यक्षता में हुई चुनावी घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक

युगवार्ता    22-Dec-2025
Total Views |
डी एम के


चेन्नई, 22 दिसंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में आगामी 2026 विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की सांसद और पार्टी की उप-महासचिव एम.के. कनिमोझी की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में द्रमुक के चुनावी घोषणा पत्र सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

विधानसभा चुनाव का सामना करने के लिए द्रमुक ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। इसी संदर्भ में द्रमुक के महासचिव दुरैमुरुगन ने घोषणा की कि 2026 के चुनावी घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता पार्टी की उप-महासचिव कनिमोझी करेंगी। इस चुनावी घोषणा पत्र समिति में तीन डॉक्टरेट धारक प्रोफेसर, डॉक्टर, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। इसी क्रम में द्रमुक की चुनाव रिपोर्ट टीम की पहली बैठक सोमवार को चेन्नई के थेनांबेट्टा स्थित अन्ना अरिवालयम में आयोजित की गई।

कनिमोझी की अध्यक्षता में हुई इस सलाहकार बैठक में मंत्री टी.आर.बी. राजा, पी.डी.आर. पलनीवेल थियागराजन, को.वी. सेजियन, द्रमुक समाचार संपर्क विभाग के सचिव टी.के.एस. इलंगोवन, विदेश टीम के सचिव एम.एम. अब्दुल्ला, समाचार संपर्क सचिव कॉन्स्टेंटाइन रविंद्रन, डॉक्टर टीम सचिव एवं विधायक एझिलन, पर्यावरण टीम सचिव कार्तिकेय शिवसेनापति, महिला प्रकोष्ठ की उप सचिव तमिलरासी रविकुमार, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जी. संधानम, ‘कनवु तमिलनाडु’ संगठन के समन्वयक सुरेश संबन्ध सहित कुल 12 सदस्य शामिल हुए।

द्रमुक के चुनाव तैयारी समूह के अनुसार, समिति राज्यभर का दौरा कर क्षेत्रीय सर्वेक्षण करेगी और आम जनता की आवश्यकताओं, अपेक्षाओं और समस्याओं को समझेगी। इसके बाद इन निष्कर्षों को एक विस्तृत रिपोर्ट के रूप में पार्टी अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को सौंपा जाएगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर द्रमुक का 2026 का चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा।

बैठक के बाद चुनाव रिपोर्ट समूह के सदस्यों ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से भी मुलाकात की और आने वाले दिनों में उठाए जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया। इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में सांसद कनिमोझी ने कहा कि पहली सलाहकार बैठक में यह तय किया गया है कि समिति किन-किन जिलों का दौरा करेगी और किन-किन वर्गों से मुलाकात करेगी। उन्होंने बताया कि दौरे की तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी।

कनिमोझी ने कहा कि द्रमुक का चुनावी घोषणा पत्र मुख्यमंत्री की सलाह के अनुरूप और तमिलनाडु के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समय में जब केंद्र सरकार नौकरियों को संविदा और अस्थायी रूप देने पर विचार कर रही है, द्रमुक अपने घोषणा पत्र में रोजगार की आवश्यकता, महिलाओं के अधिकार, किसानों की सुरक्षा, रोजगार सृजन और राज्य के अधिकारों की रक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से शामिल करेगी।

उल्लेखनीय है कि 2021 के विधानसभा चुनावों में द्रमुक कई जनकल्याणकारी और आकर्षक वादों के साथ सत्ता में आई थी। इनमें कलैगनार महिला अधिकार योजना, विद्यालय यात्रा योजना, पुथुमाईपेन योजना, पुरानी पेंशन योजना की बहाली और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी जैसे महत्वपूर्ण वादे शामिल थे। अब पार्टी 2026 के चुनावों के लिए एक बार फिर जनता-केंद्रित एजेंडे के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Tags