इटली के राष्ट्रगान में मामूली बदलाव, अंतिम पंक्ति से हटाया गया ‘सी!’

युगवार्ता    23-Dec-2025
Total Views |

रोम, 23 दिसंबर (हि.स.)। इटली ने अपने राष्ट्रीय गान ब्रदर्स ऑफ इटली में एक सूक्ष्म लेकिन प्रतीकात्मक बदलाव किया है। सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, गान के अंत में प्रयुक्त जोरदार शब्द “सी!” (हाँ!) को आधिकारिक रूप से हटा दिया गया है।

यह संशोधन हाल के हफ्तों में रक्षा स्टाफ द्वारा जारी निर्देशों के तहत लागू किया गया, जो मई में आधिकारिक गजट में प्रकाशित राष्ट्रपति के एक आदेश के अनुरूप है। उस आदेश में राष्ट्रगान के मूल संस्करण का उल्लेख किया गया था। इससे पहले प्रचलित रूप में गान की अंतिम पंक्ति इस तरह समाप्त होती थी—

“हम मरने को तैयार हैं, हम मरने को तैयार हैं, इटली ने पुकारा है! सी!”

सरकार ने इस बदलाव का सार्वजनिक प्रचार नहीं किया। सबसे पहले 23 दिसंबर को इतालवी दैनिक इल फात्तो क्वोतिदियानो ने इसकी जानकारी दी, जिसे बाद में रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रपति सर्जियो मातारेला के कार्यालय के सूत्रों ने पुष्टि की।

राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े एक सूत्र ने स्पष्ट किया कि यह कदम किसी राजनीतिक कारण से नहीं, बल्कि गीत की शुद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। दरअसल, 1847 में कवि गोफ्रेडो मामेली द्वारा लिखे गए मूल बोलों में “सी!” शब्द शामिल नहीं था। हालांकि, उसी वर्ष मिशेले नोवारो द्वारा रचित संगीत स्कोर में यह शब्द दर्ज मिलता है।

ब्रदर्स ऑफ इटली—जो वर्तमान प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की पार्टी का नाम भी है—इटली के एकीकरण से पहले लिखा गया था। सरकार की वेबसाइट पर राष्ट्रगान के मूल बोल और संगीत स्कोर दोनों के प्रतिरूप उपलब्ध हैं।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags