झज्जर में भूसे से लदा ट्रक कार पर गिरा, पांच की मौत

युगवार्ता    23-Dec-2025
Total Views |

चंडीगढ़, 23 दिसंबर (हि.स.)। झज्जर-गुरुग्राम मार्ग पर मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। ये हादसा भूसे से लदे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलटने से हुआ, जिससे कार सवार सभी व्यक्तियों की मौत हो गई।

मृतकों में चार उत्तर प्रदेश के तथा एक झज्जर जिले का रहने वाला था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को अस्पताल में रखवाया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुरहा गांव निवासी रामावतार शटरिंग का काम करता था। मंगलवार शाम वह अपने साथ काम करने वाले मजदूर पिंटू, मुन्ना, अखिलेश और जयवीर को कार में लेकर घर की तरफ जा रहा था कि गुरुग्राम फ्लाईओवर के पास रेवाड़ी की तरफ से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर गिर गया। ट्रक पलटने से कार बुरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी सुरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी व हाइड्रा की मदद से ट्रक को उठवाया और कार को काटकर उसमें फंसे व्यक्तियों के शव बाहर निकाले। मृतकों का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags