प्रधानमंत्री ने ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित लेखक विनोद कुमार शुक्ल के निधन पर शोक जताया

युगवार्ता    23-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हिंदी के वरिष्ठ लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शुक्ल का मंगलवार को रायपुर के एक सरकारी अस्पताल में उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

परिजनों के अनुसार, सांस लेने में दिक्कत के बाद विनोद कुमार शुक्ल को 2 दिसंबर को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शोक संदेश साझा करते हुए कहा, “ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात लेखक विनोद कुमार शुक्ल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। हिन्दी साहित्य जगत में अपने अमूल्य योगदान के लिए वे हमेशा स्मरणीय रहेंगे।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags