
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और विश्व प्रसिद्ध भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपनी पत्नी हिमानी मोर के साथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। यह भेंट प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा कि नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी के साथ विभिन्न विषयों पर सार्थक बातचीत हुई, जिसमें खेल से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे। प्रधानमंत्री ने कहा, “नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से आज 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात हुई। खेल सहित कई विषयों पर हमारी अच्छी बातचीत हुई।”
प्रधानमंत्री के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नीरज चोपड़ा ने भी ‘एक्स’ पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का समय देने के लिए धन्यवाद। खेलों के प्रति आपका दृष्टिकोण और समर्थन हम सभी भारतीयों के लिए हमेशा प्रेरणादायी और उत्साहवर्धक रहा है।”
उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है और उनकी उपलब्धियों ने देश में खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार