तमिलनाडु चुनाव भाजपा प्रभारी पीयूष गोयल पहुंचे चेन्नई, अन्नाद्रमुक के साथ सीटाें के बंटवारे पर भी चर्चा संभव

युगवार्ता    23-Dec-2025
Total Views |

चेन्नई, 23 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार काे चेन्नई

पहुंचे हैं। गाेयल यहां अन्नाद्रमुक पार्टी के महासचिव एडप्पाडी पलानीस्वामी से मिलेंगे। इस दाैरान सीटाें के बंटवारें पर चर्चा हाे सकती है। इससेपहले गाेयल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमिलनाडु भाजपा की केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल हाेंगे और चुनाव की तैयारियाें की समीक्षाकरेंगे।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का चेन्नई हवाई अड्डे पर केंद्रीय राज्यमंत्री एल. मुरुगन सहित भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री यहां कमलालय में तमिलनाडु भाजपा की केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल हाेंगे है। इस बैठक में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नयिनार नागेंद्रन सहित अन्य लोग शामिल हाेंगे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक के केंद्रीय मंत्री गाेयल अन्नाद्रमुक के महासचिव एडप्पाडी पलानीस्वामी से मिलेंगे। इस दाैरान विधानसभा सीटाें के बंटवारे पर महत्वपूर्ण चर्चा हाेगी है। भाजपा तमिलनाडु में चुनाव लड़ने वाले क्षेत्रों की सूची पहले ही अन्नाद्रमुक को सौंप चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Tags