बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में नेपाल में भी बवाल, विराटनगर में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन

युगवार्ता    23-Dec-2025
Total Views |
अररिया फोटो:नेपाल में प्रदर्शन


विराटनगर (नेपाल), 23 दिसम्बर(हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू युवक की बेरहमी से किए गए हत्या के खिलाफ नेपाल में लगातार दो दिनों से आंदोलन जारी है। विश्व हिंदू परिषद और हिन्दू सम्राट सेना के बैनर तले नेपाली युवक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बावत नेपाल के सड़कों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती कर दी गई है।

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ सीमा पार विराटनगर में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन के साथ ही बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को प्रदर्शनकारियों ने आग लगाया और जमकर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की। मंगलवार को प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और बांग्लादेश सरकार पर हिंदू माइनॉरिटी के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। युवाओं ने इस अवसर पर नेपाल में मुस्लिम कमीशन को समाप्त करने की भी मांग उठाई। उनका कहना था कि यदि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा रोकने और अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई न होने पर वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। रोहिंग्या मुसलमानों के प्रति भी नारेबाजी की गई और नेपाल में पनाह लिए रोहिंग्या मुसलमानों को बाहर निकालने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Tags