किसान दिवस पर केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने देशभर के किसानों से किया संवाद

युगवार्ता    23-Dec-2025
Total Views |
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान


नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को देश के विभिन्न हिस्सों के किसानों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। इस दौरान शिवराज सिंह ने संसद से हाल ही पारित विकसित भारत– जी राम जी योजना का प्रमुख रूप से उल्लेख करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक पहल बताया।

मंगलवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा किसान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किसानों से संवाद कार्यक्रम में राजस्थान से वर्चुअल माध्यम से जुड़े केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि विकसित भारत- जी राम जी योजना में हमारे किसानों तथा मजदूरों की भलाई के लिए काफी संतुलन स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि देश को पूर्ण विकसित, पूर्ण आत्मनिर्भर बनाना है तो इसके लिए किसानों को सशक्त करना, आत्मनिर्भर बनाना आवश्यक है और इस दिशा में नया एक्ट विकसित भारत-जी राम जी कारगर तथा देश के व्यापक हित में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकसित भारत- जी राम जी में मजदूरों के उत्थान का तो पूरा ख्याल रखा ही गया है, किसानों पर भी फोकस किया गया है, ताकि उन्हें खेती-किसानी के लिए मजदूरों की पर्याप्त उपलब्धता संभव हो। फसलों के लिए बुवाई-कटाई के समय कई बार मजदूरों की दिक्कत होती रही है लेकिन नई योजना विकसित भारत- जी राम जी के माध्यम से खेती के सीजन में मजदूरों की उपलब्धता भी होगी, क्योंकि राज्यों की कृषि स्थितियों और कृषि सीजन के अनुरूप उस वक्त मजदूर नई योजना के बजाय खेती-किसानी में कार्य करेंगे और तब नई योजना में काम नहीं हो सकेगा, जिससे किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि पहले, मनरेगा के अंतर्गत सालभर में 100 दिनों की मजदूरी का प्रावधान था, अब 125 दिन काम की गारंटी रहेगी।

शिवराज सिंह ने कहा कि इस नई योजना को देशभर में हमारे कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा किसानों के बीच पहुंचाया जाना चाहिए, ताकि वे जागरूक हों। किसानों से संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील किसान तथा कृषि वैज्ञानिक पूसा संस्थान में उपस्थित थे, वहीं कृषि विज्ञान केंद्रों तथा आईसीएआर से सम्बद्ध संस्थानों में भी बड़ी संख्या में किसान वर्चुअल माध्य से जुड़े। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, केंद्रीय कृषि सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी तथा आईसीएआर के महानिदेशक डा. मांगीलाल जाट सहित वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

----

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags