


- संघ के शताब्दी वर्ष पर विशेष गृह सम्पर्क अभियान जारी
झांसी, 24 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाला व्यापक गृह संपर्क अभियान झांसी महानगर की प्रत्येक नगर, बस्ती एवं खण्ड के मण्डलों में चल रहा है। पिछले 24 दिनों में महानगर में करीब 618 टोलियों ने करीब 90 हजार परिवारों तक पहुंचकर संघ के उद्देश्य व राष्ट्रहित को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। इस दौरान विशेष गृह सम्पर्क अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न दायित्वधारी स्वयंसेवक आकर समाज के विशिष्ट लोगों से संपर्क करते हुए उन्हें पंच परिवर्तन के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
झांसी महानगर प्रचार प्रमुख जितेंद्र जी ने बताया कि स्वान्त रंजन जी (अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख) ने शताब्दी वर्ष विशेष संपर्क योजनान्तर्गत प्रवास के क्रम में झांसी महानगर में कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय डॉ. एके सिंह, निदेशक आईजीएफआरआई, निदेशक बीआईईटी तथा प्राचार्य - महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से संपर्क किया।
स्वान्त रंजन जी ने पंच परिवर्तन पर चर्चा करते हुए कुटुम्ब प्रबोधन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि कुटुम्ब प्रबोधन से ही परिवार से लेकर देश के उत्थान तक की यात्रा संम्पन्न की जा सकती है। इसीलिए पंच परिवर्तन में खासतौर पर कुटुम्ब प्रबोधन पर फोकस किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आप सभी शिक्षा क्षेत्र से हैं। आपके द्वारा शुरू किया गया अभियान हजारों लाखों छात्रों से होकर उनके परिवार तक पहुंचेगा।
इस दौरान सह प्रान्त प्रचारक मुनीश, प्रान्त कार्यवाह रामकेश, विभाग प्रचारक मनोज, विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र, महानगर प्रचारक सक्षम तथा महानगर सह संपर्क प्रमुख डॉ ललित गुप्ता भी साथ रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया