
पटना, 24 दिसंबर (हि.स.)। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष हर्षवर्धन ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट मुकाबले में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाली बिहार की टीम को बधाई दी है। उन्होंने इस मैच को बिहार क्रिकेट के लिए “अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण” बताते हुए पूरी टीम के निडर खेल और अनुशासन की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने शतकवीर वैभव सूर्यवंशी, साकिबुल गनी और आयुष लोहारुका की शानदार पारियों के लिए विशेष सराहना की।
बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी के साथ बिहार ने तमिलनाडु द्वारा साल 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाए गए 506/2 और उसी वर्ष इंग्लैंड के 498/4 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
बिहार की इस ऐतिहासिक पारी में तीन शानदार शतक, कुल 49 चौके और 38 छक्के शामिल रहे, जबकि टीम ने पूरे 50 ओवर में 11.48 की रन गति बनाए रखी। बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ की निरंतर मेहनत का परिणाम हैं।
बीसीए अध्यक्ष हर्षवर्धन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “बिहार की टीम को इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई। आज का यह मैच बिहार क्रिकेट के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। मैं पूरी टीम के निडर दृष्टिकोण और अनुशासन की सराहना करता हूं और हमारे तीन शतकवीरों वैभव सूर्यवंशी, साकिबुल गनी और आयुष लोहारुका को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए विशेष बधाई देता हूं।”
इस मैच के सबसे बड़े सितारे रहे 14 वर्षीय युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने 14 साल और 272 दिन की उम्र में पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया। इतना ही नहीं, उन्होंने महज 59 गेंदों में पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे तेज 150 रन पूरा किया। वैभव ने 84 गेंदों पर 190 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे।
बीसीए अध्यक्ष ने वैभव सूर्यवंशी का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़कर असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह उपलब्धि केवल शुरुआत है और आने वाले वर्षों में बिहार क्रिकेट और भी कई नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
हर्षवर्धन ने कहा,“युवा वैभव सूर्यवंशी ने कई रिकॉर्ड तोड़कर पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कारनामा किया है। उनकी पारी असाधारण रही। रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि यह तो बस शुरुआत है, आगे और भी कई उपलब्धियां हासिल होंगी।”
वैभव को मध्यक्रम में कप्तान साकिबुल गनी और विकेटकीपर-बल्लेबाज आयुष लोहारुका का शानदार साथ मिला। साकिबुल गनी ने 40 गेंदों पर नाबाद 128 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 12 छक्के शामिल थे। वहीं, आयुष लोहारुका ने 56 गेंदों पर 116 रन बनाते हुए 11 चौके और 8 छक्के जड़े। बिहार के इस आक्रामक बल्लेबाजी प्रदर्शन के सामने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे