भारत सरकार ने अफगानिस्तान,पाकिस्तान व बांग्लादेश के सिख शरणार्थियों को दी भारत की नागरिकता:अमित शाह

युगवार्ता    24-Dec-2025
Total Views |
गृहमंत्री


गृहमंत्री अमित शाह वीर बाल दिवस कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए


- पंचकूला में वीर बाल दिवस समारोह में हुए शामिल

-1984 के सिख दंगा पीडि़त परिवारों को दिए नौकरी के नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़, 24 दिसंबर (हि.स.)। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत में बतौर शरणार्थी रह रहे अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश के सिखों को भारत की नागरिका प्रदान करने का काम किया है। यही नहीं जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद एक लाख 16 हजार लोगों को नागरिकता प्रदान की गई है।

अमित शाह बुधवार की रात पंचकूला में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गृहमंत्री ने चार साहिबजादों को समर्पित एक कॉफी टेबल बुक रीलीज की। वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा तैयार किए गए विजन 2047 को भी जारी किया। अमित शाह ने 1984 के 121 दंगा पीड़ित परिवारों के बच्चों को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।

गृहमंत्री ने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा कि जिस समय देश का विभाजन हुआ तो उस समय करतारपुर साहिब की अनदेखी की गई। मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब में कॉरिडोर का निर्माण करके श्रद्धालुओं को पवित्र स्थान के दर्शन करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि जब चार साहिबजादों का जिक्र आता है तो मन भावुक भी होता है और सीना गर्व से चौड़ा भी होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नौ जनवरी 2022 को फैसला किया कि हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। तीन साल से प्रत्येक राज्य के स्कूलों में प्रतियोगिताएं होती हैं और करोड़ों बच्चों को चार साहिबजादों का जीवन वृतांत सुनने का अवसर मिलता है। गृहमंत्री ने सिख धर्म को सर्वधर्म का प्रतीक करार देते हुए कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब ही एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें केवल गुरुओं की नहीं बल्कि कई महापुरूषों की वाणी का उल्लेख है।

नायब सरकार द्वारा 1984 के दंगा पीड़ित परिवारों के बच्चों को नौकरियां प्रदान किए जाने के फैसले की सराहना करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सिखों के घावों पर मरहम लगाने का प्रयास किया है। यही नहीं सिख दंगों के आरोपियों के कसों को दोबारा खोलकर सजा दिलाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags