खालिदा जिया के पुत्र तारिक रहमान 17 साल बाद लंदन से बांग्लादेश पहुंचे

युगवार्ता    25-Dec-2025
Total Views |
तारिक रहमान को ढाका पहुंचने पर कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है। फोटो - इंटरनेट मीडिया


तारिक रहमान को ढाका पहुंचने पर कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है। फोटो - इंटरनेट मीडिया


ढाका, 25 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान, अपनी पत्नी और बेटी के साथ आज 17 साल बाद लंदन से स्वदेश पहुंचे।

उन्हें लेकर बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान संख्या बीजी 202, पूर्वाह्न करीब 11:42 बजे हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। यह विमान सिलहट में एक घंटे से ज्यादा समय तक रुका। इसके बाद वहां से सुबह 11:12 बजे ढाका के लिए रवाना किया गया। तारिक बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। वह फरवरी में होने वाले आम चुनाव में हिस्सा लेंगे।

द डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, तारिक विमान से नंगे पैर उतरे। इसके बाद उन्होंने मुट्ठी भर मिट्टी उठायी। तारिक रहमान, उनकी पत्नी जुबैदा रहमान और बेटी जैमा रहमान का हवाई अड्डे पर बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने उनका स्वागत किया। तारिक की सास और साली ने सुबह 11:56 बजे हवाई अड्डे के वीआईपी लाउंज में परिवार का स्वागत किया। स्वागत के बाद तारिक और उनके परिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 12:33 बजे हवाई अड्डे से बाहर निकाला गया।

तारिक ने सुबह करीब 9:30 बजे अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा, 6,314 लंबे दिनों के बाद बांग्लादेश के आसमान में। उन्होंने लिखा कि विमान के सुबह 11:50 बजे हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का समय तय है। तारिक और उनके परिवार के सदस्यों के लिए लिए हवाई अड्डे पर बुलेटप्रूफ बस का इंतजाम किया। खास तौर पर तैयार की गई इस यह बस लाल और हरे रंग की है। उसके किनारों पर खालिदा जिया, तारिक रहमान और पार्टी के संस्थापक जिया-उर-रहमान की बड़ी तस्वीरें लगी हैं। गाड़ी पर लोकतंत्र और राजनीतिक संघर्ष को उजागर करने वाले नारे भी लिखे हैं। तारिक इसी बस से कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई अड्डे से बाहर निकले।

तारिक आज अपनी बीमार मां से मिलने एवर केयर अस्पताल जाएंगे। तारिक रहमान के विमान ने बुधवार रात बांग्लादेश समयानुसार देर रात करीब 12:30 बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से ढाका के लिए उड़ान भरी थी। उनके साथ पार्टी के करीब 50 नेता और कार्यकर्ता भी बांग्लादेश लौटे हैं।

प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के अनुसार, तारिक पत्नी जुबैदा और बेटी के साथ गुलशन एवेन्यू में हाउस नंबर 196 पर पहुंचे। तीनों ने वहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। हाउस नंबर 196 के बगल में ही खालिदा जिया का घर (फिरोजा) है। वहां पुलिस, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश और रैपिड एक्शन बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है। इस बीच बीएनपी के नेता और कार्यकर्ता सड़क के दोनों ओर तख्तियां, बैनर और फूल लेकर खड़े थे। वे वेलकम तारिक रहमान और राष्ट्र के नेता का स्वागत है जैसे नारे लगा रहे थे। तारिक रहमान ने कुछ देरतक अंतरिम सरकार के नेता प्रो. मोहम्मद यूनुस से टेलीफोन पर बात की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags