श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए दीप्ति शर्मा फिट, चयन के लिए उपलब्ध: अमोल मजूमदार

युगवार्ता    25-Dec-2025
Total Views |

तिरुवनंतपुरम, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगी। टीम की यह जानकारी मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने मैच की पूर्व संध्या पर दी।

दीप्ति शर्मा विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में हल्के बुखार के कारण नहीं खेल पाई थीं। उस मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था। मजूमदार ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए थी और अब वह पूरी तरह ठीक हैं।

कोच ने तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को अब तक प्लेइंग इलेवन में मौका न मिलने को अलग-अलग संयोजनों को आजमाने की रणनीति बताया। उन्होंने कहा कि रेणुका टीम की अहम सदस्य हैं और पिछले दो वर्षों में उनके योगदान से सभी वाकिफ हैं, लेकिन इस सीरीज में कुछ प्रयोग किए जा रहे हैं।

मजूमदार ने यह भी बताया कि बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने एहतियातन अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने कहा कि जेमिमा को हल्की परेशानी थी, लेकिन वह अब ठीक हैं और यह सिर्फ अनिवार्य आराम का फैसला था। टीम प्रबंधन और फिजियो उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और अंतिम एकादश का फैसला मैच के दिन किया जाएगा।

यह मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जहां भारतीय महिला टीम पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। मजूमदार ने कहा कि टीम नई परिस्थितियों को समझने और पिच का आकलन करने के बाद ही रणनीति तय करेगी।

उन्होंने कहा कि यह चुनौती से ज्यादा परिस्थितियों को पहचानने की बात है—चाहे पहले बल्लेबाजी करनी हो या गेंदबाजी। अभ्यास सत्र के दौरान टीम पिच और मैदान को अच्छे से परखेगी और उसी आधार पर मैच की रणनीति बनाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags