
भोपाल, 25 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वे बुधवार रात ही ग्वालियर पहुंच गए थे। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ग्वालियर एवं रीवा में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाह की बुधवार रात्रि लगभग 9ः30 बजे महाराजपुरा स्थित भारतीय वायुसेना के विमानतल पर अगवानी की। वायुसेना के विमानतल पर केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश – ग्रोथ समिट’ का भव्य आयोजन हो रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री की विशेष मौजूदगी में आयोजित हो रही यह समिट ग्वालियर के लाड़ले सपूत अटल जी के विकासवादी विचारों को समर्पित है। कार्यक्रम में निवेशकों को सिंगल क्लिक से औद्योगिक प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।‘अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के लिये भूमि आवंटन किया जायेगा। इसके साथ ही 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा।
इस अवसर पर रोज़गार उपलब्ध कराने वाली औद्योगिक इकाईयों की स्थापना एवं संचालन करने वाले निवेशकों को सम्मानित किया जाएगा। ग्रोथ समिट में देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति और औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, गौतम सोलर, हीडलबर्ग सीमेंट, एलएनजे भीलवाड़ा समूह, जेके टायर, टोरेंट पावर, मैकेन फूड, एलिक्सर इंडस्ट्रीज़, ग्रीनको, जुपिटर वैगन्स, डाबर इंडिया, वर्धमान समूह, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसे प्रमुख औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
‘अभ्युदय मध्य प्रदेश – ग्रोथ समिट’आगाज प्रात: 11.30 बजे विशिष्ट अतिथि एवं अतिविशिष्ट अतिथियों के आगमन के साथ होगा। इस समिट में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य के मंत्रीगण समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह ग्वालियर में सुबह 11:30 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेंगे। वे यहां दो माह तक चलने वाले ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद वे रीवा पहुंचेंगे।
रीवा में कृषक सम्मेलन में होंगे शामिल, प्राकृतिक खेती प्रकल्प का करेंगे शुभारंभ
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा में बसामन मामा गौ अभ्यारण्य में अपरान्ह तीन बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती प्रकल्प का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद गौ अभ्यारण्य के समीप आयोजित विशाल कृषक सम्मलेन में शिरकत करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह कृषक सम्मेलन में निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करने के साथ विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री बसामन मामा गौअभ्यारण्य का भ्रमण कर गोवंश की सेवा के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी लेंगे। साथ ही उद्यानिकी तथा खेती के लिए गौअभ्यारण्य में विकसित किये जा रहे प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिए मॉडल का लोकार्पण करेंगे। इस मॉडल में जैविक विधि से उगाये गये पौधे, जैवविविधता से जुड़े 60 तरह के बीज तथा 12 तरह के जैविक खाद कीटनाशकों का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रवास के दौरान गृहमंत्री रीवा शहर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर