दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, एक्यूआई 300 के पार

युगवार्ता    26-Dec-2025
Total Views |
दिल्ली का वायु प्रदूषण


नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या से कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है। दिल्ली में शुक्रवार शाम 4 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 332 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में शाम 4 बजे एक्यूआई 332 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा का 394, गाजियाबाद का 382, नोएडा का एक्यूआई 376 और गुरुग्राम का 312 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। आनंद विहार का एक्यूआई 404, चांदनी चौक 374, बुराड़ी क्रॉसिंग 360, सिरी फोर्ट 332, आईटीओ का 348, पूषा डीपीसीसी का 305, आरके पुरम का 345 और वजीरपुर का एक्यूआई 376 दर्ज किया गया।दिल्ली की कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां का एक्यूआई 300 से कम दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में है। इनमें जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का एक्यूआई 299, श्री अरबिंदो मार्ग का 289, आईआईटी का 267, आईजीआई हवाई अड्डा (टी3) का 245, अया नगर का 242, लोधी रोड, आईएमडी का 239, नजफगढ़ का एक्यूआई 235 दर्ज किया गया।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं। यहां का अधिकतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को भी बादल छाए रहने की चेतावनी दी है। सुबह के दौरान कुछ स्थानों पर घना कोहरा जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा बने रहने का अनुमान है। इस दिन का अधिकतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 06-08 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। सुबह धीमी गति से चलने वाली हवाओं का रुख दोपहर में पश्चिम दिशा से बदलकर उत्तर-पश्चिम की ओर हो जाएगा, जिससे हवा की रफ्तार 5 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 15 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाने का अनुमान है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में 26-28 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी दी है। इनमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Tags