सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय के अधिकारी को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

युगवार्ता    26-Dec-2025
Total Views |
सीबीआई


नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के शहर देवास स्थित केंद्रीय विद्यालय, बीएनपी के एक वरिष्ठ अधिकारी को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

सीबीआई के मुताबिक, यह कार्रवाई 23 दिसंबर को एक लिखित शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता का आरोप था कि केंद्रीय विद्यालय के वरिष्ठ सचिवालय सहायक रंजन भारती ने सुरक्षा और श्रम शक्ति सेवाओं से संबंधित बकाया बिलों को पास करने के लिए 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

इसके आधार पर सीबीआई ने आरोपित अधिकारी को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया। इसी दौरान आरोपित अधिकारी को बैकिंग चैनल के जरिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

फिलहाल, आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया और पूछताछ के लिए उसे 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Tags