विजय हजारे ट्रॉफी: विराट कोहली ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

युगवार्ता    26-Dec-2025
Total Views |
शॉट खेलते विराट कोहली


नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट चरण में दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने एक और शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी फॉर्म का दमदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार को बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उनका अर्धशतक महज 29 गेंदों में पूरा हुआ।

37 वर्षीय विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का लगाया। वह अंततः बाएं हाथ के स्पिनर विशाल बी जायसवाल की गेंद पर स्टंप आउट हुए, जहां विकेट के पीछे उर्विल पटेल ने उन्हें आउट किया।

इससे पहले पिछले मुकाबले में विराट कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ा था। आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत दिल्ली ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

उसी मुकाबले में कोहली ने पुरुष लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने का ऐतिहासिक कारनामा भी किया। उन्होंने यह उपलब्धि अपनी 330वीं पारी में हासिल कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए इस मुकाम तक सबसे तेज़ पहुंचने वाले बल्लेबाज़ बने।

विराट कोहली अब 10,000 रन के बाद लिस्ट-ए क्रिकेट में हर 1000 रन के आंकड़े तक सबसे तेज़ पहुंचने वाले बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।

रोहित शर्मा की तरह विराट कोहली भी भारत की प्रमुख घरेलू 50 ओवर प्रतियोगिता में वापसी कर रहे हैं। कोहली ने इससे पहले आखिरी बार साल 2009-10 सीज़न में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी, जबकि रोहित शर्मा की पिछली उपस्थिति 2017-18 सत्र में रही थी।

हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वे साल 2027 वनडे विश्वकप के लिए अब भी चयन की दौड़ में बने हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags