
लखनऊ, 26 दिसंबर (हि.स.)। मोहम्मद शाहिद हाकी स्टेडियम, लखनऊ में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता 2025–26 का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अवसर पर हॉकी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आरपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन शुक्रवार काे कई मुकाबले खेले गए, जिनमें लखनऊ हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने अपने-अपने मैचों में प्रभावशाली जीत दर्ज की। लखनऊ हॉस्टल ने आगरा मंडल को एकतरफा मुकाबले में 6–0 से पराजित किया। मैच के दौरान टीम ने पेनल्टी कॉर्नर और फील्ड गोल के माध्यम से लगातार बढ़त बनाए रखी।
वहीं, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने मेरठ मंडल को 7–0 से हराकर प्रतियोगिता में मजबूत शुरुआत की। अन्य मुकाबलों में स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी ने अलीगढ़ मंडल पर 2–0 से जीत दर्ज की, जबकि बस्ती मंडल ने आजमगढ़ मंडल को 4–0 से परास्त किया।
इसके अलावा लखनऊ मंडल ने देवीपाटन मंडल को 5–0 से शिकस्त दी। स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी ने अयोध्या मंडल को 6–1 से मात दी। वहीं कानपुर मंडल और बरेली मंडल के बीच खेला गया मुकाबला 1–1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।दिन के एक अन्य मुकाबले में वाराणसी मंडल और प्रयागराज मंडल के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा।
प्रतियोगिता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक खेल एवं हॉकी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश हॉकी के महासचिव रजनीश मिश्रा, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ललित उपाध्याय, उप क्रीड़ा अधिकारी रंजीत राज तथा अरविंद कुशवाहा भी मौजूद रहे।
ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को आगे बढ़ने का मंच देती हैं और खिलाड़ियों को निरंतर मेहनत व अनुशासन के साथ खेलते रहना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam