सर्राफा बाजार में चांदी की जोरदार छलांग, चेन्नई में ढाई लाख के पार पहुंची कीमत

युगवार्ता    27-Dec-2025
Total Views |
प्रतीकात्मक


नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में आज जबरदस्त तेजी का दर्ज की गई है। आज इस चमकीली धातु की कीमत में 6 हजार रुपये से लेकर 7,600 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आ गई है, जिसकी वजह से चांदी एक बार फिर मजबूती के नए शिखर पर पहुंच गई है। कीमत में आए इस उछाल के कारण चेन्नई और हैदराबाद में ये चमकीली धातु आज ढाई लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को भी पार कर गई है। भाव तेज होने की वजह से देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 2,39,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,52,600 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली में आज चांदी की कीमत 6,000 रुपये की उछाल के साथ 2,40,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 2,39,900 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 2,40,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु में चांदी 2,40,400 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 2,40,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसके अलावा हैदराबाद में चांदी की जोरदार मजबूती के साथ 2,51,600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 2,50,600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।

इस साल घरेलू बाजार में अब तक चांदी की कीमतों में 163.5 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंची हुई है। लंदन सिल्वर मार्केट में आज चांदी का हाजिर भाव 75.63 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत औद्योगिक मांग, सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी और अंतराराष्ट्रीय बाजार मे इस चमकीली धातु की सप्लाई में लगातार कमी ने कीमत को काफी सपोर्ट किया है। जानकारों का कहना है कि अगर बाजार की स्थिति में अचानक कोई बदलाव नहीं हुआ, और चांदी की मांग में मजबूती बनी रही, तो आने वाले दिनों में इस कीमती धातु की कीमत 80 से 82 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकती है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags