
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश उत्सव पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी साहस, करुणा और बलिदान के प्रतीक हैं। उनके जीवन और शिक्षाएं हमें सत्य, न्याय, धर्म और मानव गरिमा की रक्षा के लिए प्रेरित करती हैं। गुरु जी का दृष्टिकोण पीढ़ियों को सेवा और निस्वार्थ कर्तव्य की ओर मार्गदर्शन करता रहा है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश उत्सव पर हम उन्हें श्रद्धा से नमन करते हैं। वे साहस, करुणा और बलिदान के प्रतीक हैं। उनके जीवन और शिक्षाएं हमें सत्य, न्याय, धर्म और मानव गरिमा की रक्षा के लिए प्रेरित करती हैं। गुरु जी का दृष्टिकोण पीढ़ियों को सेवा और निस्वार्थ कर्तव्य की ओर मार्गदर्शन करता रहा है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में इस वर्ष की शुरुआत में किए गए तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां उन्होंने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोर साहिब का दर्शन किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर