राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप: तिलोत्तमा सेन और ऋतुपर्णा देशमुख ने जीते स्वर्ण पदक

युगवार्ता    27-Dec-2025
Total Views |
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप: तिलोत्तमा सेन और ऋतुपर्णा देशमुख ने जीते स्वर्ण पदक


भोपाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तिलोत्तमा ने फाइनल में 466.9 का स्कोर हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। केरल की विदर्सा के विनोद ने 462.9 अंकों के साथ रजत, जबकि रेलवे की अयोनिका पॉल ने 451.8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।

तिलोत्तमा ने क्वालिफिकेशन राउंड में भी 591-29x का शानदार स्कोर कर अपनी निरंतरता और तकनीकी मजबूती का परिचय दिया था। फाइनल में कर्नाटक की अनुश्का एच थोकुर चौथे स्थान पर रहीं।

जूनियर महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन स्पर्धा में सेना की ऋतुपर्णा सतीश देशमुख ने बेहतरीन संयम और नियंत्रण दिखाते हुए 458.6 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की निश्छल ने 458.1 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि कर्नाटक की अनुश्का एच थोकुर ने 447.6 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

टीम स्पर्धाओं में सीनियर वर्ग में राजस्थान ने स्वर्ण, मध्य प्रदेश ने रजत और हरियाणा ने कांस्य पदक जीता। वहीं जूनियर टीम स्पर्धा में कर्नाटक ने स्वर्ण, मध्य प्रदेश ने रजत और महाराष्ट्र ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags