मीडिया क्रिकेट: संतोष का शानदार अर्द्धशतक, पराड़कर एकादश 49 रन से जीता

युगवार्ता    27-Dec-2025
Total Views |
मीडिया क्रिकेट


वाराणसी, 27 दिसम्बर (हि.स.)। मैन आफ द मैच संतोष यादव के बेहतरीन अर्द्धशतक (24 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन) की बदौलत पराड़कर एकादश ने 38वीं कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगीता में ईश्वरदेव मिश्र एकादश को 49 रन से हरा दिया।

शनिवार को डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सिगरा में पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। प्रशांत मोहन ने 18, अभिषेक कश्यप ने 16, सुरेंद्र तिवारी ने 22, संतोष यादव ने 55 और सागर यादव ने 24 रन बनाए। ईश्वर देव मिश्र एकादश की तरफ से पंकज मिश्रा ने तीन तथा अभिषेक सिंह, सुशांत मुखर्जी और विजेन्द्र ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी ईश्वरदेव मिश्र एकादश 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी। विजेन्द्र ने 42, अभिषेक सिंह ने 48 गेंद पर पांच चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। शेष बल्लेबाज दहाई की संख्या नहीं छू पाएं।

पराड़कर एकादश की तरफ से प्रशांत मोहन ने तीन, दीनबंधु राय और धवल चौरसिया ने दो-दो विकेट चटकाए। मैच से पहले विकास एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ एके सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। हेमंत राय और कृष्णा तिवारी अंपायर और एस.के. यादव स्कोरर थे। खेल संयोजक वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार प्रतियोगिता में रविवार को अवकाश दिवस है। सोमवार 29 दिसम्बर 2025 को विद्या भास्कर एकादश और ईश्वरदेव मिश्र के बीच 10ः30 बजे से मैच खेला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Tags