बांग्लादेश: हादी की हत्या के विरोध में इंकलाब मंच का सड़क जाम, न्याय की मांग तेज

युगवार्ता    28-Dec-2025
Total Views |

ढाका, 28 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश के चट्टोग्राम शहर में इंकलाब मंच के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्व प्रवक्ता शरीफ उस्मान बिन हादी की हत्या के विरोध में रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर के व्यस्त नोतुन ब्रिज चौराहे पर सड़क जाम कर न्याय की मांग की, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

दोपहर बाद शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन के कारण चट्टोग्राम के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बकालिया पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद सोलायमान ने बताया कि पूर्व घोषणा के अनुसार इंकलाब मंच के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए, जिससे ट्रैफिक आवागमन रुक गया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूपी बांग्लादेश की चट्टोग्राम इकाई की संयुक्त सदस्य सचिव कोहिनूर अख्तर ने कहा कि हादी की सार्वजनिक रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन सरकार अब तक हत्यारों को गिरफ्तार करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरना मजबूरी बन गया है।

इस बीच, 23 दिसंबर को हादी के भाई शरीफ ओमर हादी ने आरोप लगाया था कि अंतरिम सरकार के भीतर मौजूद कुछ प्रभावशाली तत्वों ने फरवरी 2026 में प्रस्तावित चुनावों को बाधित करने के उद्देश्य से इस हत्या की साजिश रची। ढाका में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हादी राष्ट्रीय चुनाव फरवरी तक कराने के समर्थक थे।

इंकलाब मंच के सदस्य सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने एक बार फिर अंतरिम सरकार को 30 कार्यदिवस का अल्टीमेटम दोहराते हुए चेतावनी दी कि यदि हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि न्याय न मिलने की स्थिति में यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ बड़ा जनआंदोलन छेड़ा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इंकलाब मंच ने हादी की हत्या के मामले में कार्रवाई न होने पर अंतरिम सरकार को उखाड़ फेंकने की धमकी भी दी थी।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags