
रोमांचक मुकाबले में मिली जीत
सीतापुर , 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर विकासखण्ड कसमण्डा के गांव विक्रमपुर सरैया में आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर रहा। रविवार को खचाखच दर्शकों से भरे मैदान और जोश के बीच खेले गए इस मुकाबले में महोली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेवरी को 10 रनों से पराजित कर विजेता कप अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेवरी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 84 रन का लक्ष्य महोली के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महोली की टीम ने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर जीत दर्ज कर मैदान में जश्न का माहौल बना दिया। इस रोमांचक मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साकिब को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पुरस्कार वितरण समारोह
मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि निर्धन परिवार कल्याण के प्रबंधक अभिषेक ठाकुर ने विजेता टीम महोली के कप्तान मानस सिंह को ₹11, हजार नगद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं उपविजेता टीम रेवरी के कप्तान सुनील को ₹ 5 हजार एक साै नगद पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अध्यक्ष विनीत सिंह, संजय सिंह, महादेव सिंह (प्रधान), ब्रजपाल सिंह (पूर्व प्रधान महोली), बीनू सिंह, कौसलेन्द्र सिंह, अविनाश सिंह और अमित सिंह की उपस्थिति रही। आयोजन समिति के विनीत सिंह ने बताया स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच देने वाला यह सद्भावना टूर्नामेंट आपसी भाईचारे और खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण बनकर सामने आया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma