उपराष्ट्रपति 29-30 दिसंबर को पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु के दौरे पर

युगवार्ता    28-Dec-2025
Total Views |
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (फाइल फोटो )


नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 29 एवं 30 दिसंबर को पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे।

उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार 29 दिसंबर को उपराष्ट्रपति सबसे पहले पुडुचेरी पहुंचेंगे जहां वह नागरिक स्वागत समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद वह महाकवि भारथियार की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आवास परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन वह पुडुचेरी विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शाम को उपराष्ट्रपति केरल रवाना होंगे और तिरुवनंतपुरम फेस्ट 2025 में हिस्सा लेंगे। 30 दिसंबर को उपराष्ट्रपति वर्कला (केरल) में 93वीं शिवगिरी तीर्थयात्रा में भागीदारी करेंगे। इसके बाद तिरुवनंतपुरम स्थित मार इवानियोस कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह की सार्वजनिक बैठक का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में वह रामेश्वरम (तमिलनाडु) पहुंचेंगे और काशी-तमिल संगमम 4.0 के वैलेडिक्टरी (समापन) समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags