संदीप दीक्षित रचनात्मक कांग्रेस के अध्यक्ष और राहुल पांडे पश्चिम बंगाल सेवा दल के मुख्य आयोजक नियुक्त

युगवार्ता    29-Dec-2025
Total Views |
संदीप दीक्षित (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संगठनात्मक स्तर पर दो अहम नियुक्तियों को मंजूरी दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित को रचनात्मक कांग्रेस (पूर्व में आउटरीच सेल) का अध्यक्ष और राहुल पांडे को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस सेवा दल का मुख्य आयोजक नियुक्त किया गया है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि ये दोनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। वेणुगोपाल ने कहा कि रचनात्मक कांग्रेस एक समर्पित मंच के रूप में कार्य करेगा, जिसका उद्देश्य नागरिक समाज समूहों, विषय विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मुद्दा-आधारित संगठनों से संवाद स्थापित करना है।

उन्होंने बताया कि सेवा दल कांग्रेस का अनुशासनात्मक और सामाजिक कार्यों से जुड़ा संगठनात्मक अंग है, जो जमीनी स्तर पर पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags