एकलव्य कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुरादाबाद के खिलाडियों ने मचाया धमाल

युगवार्ता    29-Dec-2025
Total Views |
हरिद्वार में आयोजित हुई थी चतुर्थ एकलव्य कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप मैं सम्मानित होते मुरादाबाद के खिलाड़ी।


-हरिद्वार में हुई थी चतुर्थ एकलव्य कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

मुरादाबाद, 29 दिसम्बर (हि.स.)।

हरिद्वार में 27 व 28 दिसम्बर को आयोजित हुई चतुर्थ एकलव्य कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुरादाबाद की ताइक्वांडो अकेडमी के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुरादाबाद की आरबीए ताइक्वांडो अकेडमी, खान ताइक्वांडो अकेडमी, रियल वॉरियर ताइक्वांडो अकेडमी और शिशु वाटिका अकेडमी ने मिलकर 6 स्वर्ण, 2 रजत, और 4 कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा बनाया और मुरादाबाद का नाम रोशन किया।

हेड कोच तकी इमाम ने सोमवार को बताया कि एकलव्य कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुरादाबाद की शिवानी पाल, कार्तिक, शिवा राणा, दिव्यांशी रघुवंशी, आदित्य व प्रिया लोधी स्वर्ण पदक जीता। साकिब पाशा व आदर्श ठाकुर रजत पदक जीता, मनीष, दक्ष, सैयद मो हाशमी व अमन कांस्य पदक जीता। यह सभी विजेता खिलाडी 28 दिसंबर रात्रि मुरादाबाद पहुंच गए थे। इन सभी का आज एकेडमी में स्वागत अभिनंदन किया गया।

हेड कोच तकी इमाम द्वारा विजेताओं खिलाड़ियों और मुरादाबाद के कोच अमन, नोमान, वासित, मोहसिन को बधाई दी ।-------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Tags