
इंफाल, 03 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सख्ती जारी है। इसी कड़ी में खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मिजोरम–कछार फ्रंटियर की चोरांगछुआ यूनिट और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें इंफाल पश्चिम जिले से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में तीन रायफल, दो पिस्तौल, एक हैंड ग्रेनेड, दस जिंदा कारतूस, चार वॉकी–टॉकी और बड़ी मात्रा में सक्रिय गोला-बारूद जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि ये हथियार किसी उग्रवादी संगठन से जुड़े हो सकते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा कि राज्य में शांति बहाल करने की दिशा में ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश