तीन श्रम कानूनों के खिलाफ कांग्रेस-इंडी गठबंधन का संसद भवन के मकर द्वार पर प्रदर्शन

युगवार्ता    03-Dec-2025
Total Views |
संसद भवन के मकर द्वार के पास प्रदर्शन करते इंडी गठबंधन के नेता


नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)।संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस की अगुवाई में इंडी गठबंधन के नेताओं ने तीन नए श्रम कानूनों के खिलाफ मकर द्वार के पास विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई, प्रमोद तिवारी सहित कई दलों के वरिष्ठ नेता प्रदर्शन में शामिल हुए।

नेता कतारबद्ध होकर हाथों में पोस्टर और बैनर लिए ‘श्रमिकों के हक़ बचाओ’, ‘कॉपोरेट जंगलराज को ना कहें’, ‘श्रमिक न्याय हो’, ‘श्रमिक विरोधी कानून वापस लो’ जैसे नारे लगाते रहे। प्रदर्शनकारियों ने श्रम कानूनों को खत्म करने की मांग करते हुए संसद परिसर में जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस और इंडी गठबंधन नए नए श्रम कानूनों पर श्रमिकों के अधिकारों, सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा को कमजोर करने का आरोप लगाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags