
प्रयागराज, 03 दिसम्बर (हि.स.)। रामपुर के मफाज खान, प्रयागराज के विनायक अग्रवाल, आमिर रईस और अहयात अहमद ने राजा राम कुमार भार्गव स्मृति राज्य स्तरीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
बिशप जार्ज स्कूल सिविल लाइंस में बुधवार को खेले गये पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में रामपुर के मफाज खान ने लखनऊ के शोभित चंद्रा को 4-2 से हराया। शोभित ने पहला फ्रेम 75-45 से जीता। दूसरा फ्रेम में मफाज ने 67-61 से जीत लिया। तीसरे और चौथे फ्रेम में मफाज खान ने 61-15 और 63-21 से जीत दर्ज की। पांचवा फ्रेम एक बार फिर शोभित चंद्रा ने 90-13 से जीत लिया। छठवें फ्रेम में मफाज ने 67-61 से जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बना ली।
प्रयागराज के ही पूर्व स्टेट चैम्पियन विनायक अग्रवाल ने प्रयागराज के मोहम्मद फैजान को 4-2 से हराया। फैजान ने अच्छी शुरुआत की लेकिन एक रेड कार्ड मिस कर दिया और इससे विनायक को फ्रेम 48-35 से जीतने का मौका मिला। दूसरे फ्रेम में विनायक ने 75-55 जीत दर्ज करके 2-0 की बढ़त बना ली। फैजान ने अगले फ्रेम में अपनी पूरी ताकत लगाई और फ्रेम के दौरान दो बार स्नूकर करके पूर्व चैंपियन को मुश्किल में डाल दिया। फैजान ने फ्रेम 49-35 से जीत लिया। विनायक ने अगला फ्रेम 62-33 से जीता। फैजान ने पांचवें फ्रेम में विनायक के खिलाफ फिर से कमर कस ली और उसके 40 के मुकाबले 54 स्कोर कर लिया। आखिरी फ्रेम विनायक के नाम रहा। उसने फ्रेम 71-35 से जीता और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
प्रयागराज के आमिर रईस ने लखनऊ के गत विजेता मोहम्मद अरबाज़ ने 68-10 से जीत दर्ज की। दूसरे फ्रेम से अरबाज ने मैच पर पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया और लगातार अगले चार फ्रेम 62-46, 65-24, 104-53, 84-37 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
प्रयागराज के अहयात अहमद प्रयागराज के विकास सिंह को 4-1 से हराया। पहले दो फ्रेम में अहयात ने 64-35 और 71-9 का स्कोर किया। तीसरा फ्रेम विकास ने 67-29 से जीत लिया। चौथे फ्रेम में अहयात ने 66-47 और आखिरी फ्रेम में 8-67 से जीत दर्ज करके कर पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र