मुंबई के भांडुप में हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक

युगवार्ता    30-Dec-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के भांडुप इलाके में हुए एक हादसे में लोगों की जान जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी संदेश में प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि भांडुप, मुंबई में हुए हादसे के कारण हुई जनहानि से वह बेहद दुखी हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री ने कहा, “भांडुप, मुंबई में हुए हादसे के कारण लोगों की जान जाने से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों।” उल्लेखनीय है कि मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के पास भांडुप डिपो में सोमवार रात बेस्ट की एक बस से कुचलकर चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags