अधीर रंजन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, बंगाली मजदूरों पर कथित हमलों का मुद्दा उठाया

युगवार्ता    30-Dec-2025
Total Views |
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधीर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर विभिन्न राज्यों, विशेषकर भाजपा शासित राज्यों में बंगाल के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों और उत्पीड़न का मुद्दा उठाया और उन्हें एक पत्र सौंपकर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

मुलाकात के बाद अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष अलग-अलग राज्यों में बंगाली भाषी मजदूरों पर हो रहे अत्याचारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये सभी भारतीय नागरिक हैं और उन्हें देश में कहीं भी आने-जाने, रहने और काम करने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन सिर्फ बंगाली भाषा बोलने के कारण उन्हें संदेह की नजर से देखा जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल से गए प्रवासी मजदूरों को कई राज्यों में भेदभाव, हिंसा, गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई मामलों में प्रशासन और पुलिस बंगाली भाषी भारतीय नागरिकों और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बीच अंतर नहीं कर पा रही है, जिसके कारण निर्दोष लोगों को जेल या हिरासत केंद्रों में भेजा जा रहा है।

अधीर रंजन चौधरी ने ओडिशा के संबलपुर में मुर्शिदाबाद जिले के युवक जुएल शेख की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या का भी जिक्र किया और इसे बेहद चिंताजनक बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि सभी राज्य सरकारों को संवेदनशील बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के खिलाफ भेदभाव, हिंसा और उत्पीड़न को रोका जा सके तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags