ईरान को लेकर ट्रंप की सख्त चेतावनी, मिसाइल या परमाणु कार्यक्रम फिर शुरू हुआ तो कार्रवाई तय

युगवार्ता    30-Dec-2025
Total Views |

वॉशिंगटन, 30 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान दोबारा अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को खड़ा करने की कोशिश करता है, तो अमेरिका उस पर फिर से सैन्य हमला कर सकता है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “हमें खबर मिल रही है कि ईरान फिर से अपने कार्यक्रम को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। अगर ऐसा हुआ, तो हमें उसे दोबारा रोकना पड़ेगा। हम जोरदार कार्रवाई करेंगे।”

ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को दोबारा विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाता है, तो अमेरिका तुरंत हमले का समर्थन करेगा। उन्होंने ईरान को सलाह दी कि टकराव की बजाय अमेरिका के साथ समझौते का रास्ता अपनाना ज्यादा समझदारी होगी।

राष्ट्रपति ने कहा, “समझौता करना उनके लिए बेहतर होगा। पहले भी उनके पास मौका था, लेकिन तब उन्होंने ऐसा नहीं किया और फिर उन्हें बड़े हमले का सामना करना पड़ा।”

गौरतलब है कि इसी साल अमेरिका ने ईरान की तीन परमाणु सुविधाओं पर बमबारी की थी, जिसे ट्रंप ने अपनी बड़ी सैन्य सफलता बताया था। हाल के हफ्तों में इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान एक बार फिर अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम का विस्तार कर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि नेतन्याहू इस मुद्दे पर ट्रंप से और कड़े कदम उठाने की पैरवी कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags