आईजीआई एयरपोर्ट पर कोहरे से परिचालन बाधित, 148 उड़ानें रद्द, दो का मार्ग बदला

युगवार्ता    31-Dec-2025
Total Views |
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जारी फोटो


नई दिल्‍ली, 31 दिसंबर (हि.स)। साल के आखिरी दिन बुधवार को दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई दूसरे हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण आज दिल्ली एयरपोर्ट पर 148 फ्लाइट्स कैंसिल की गई, जबकि दो को डायवर्ट किया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर कुल 148 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं है, जिसमें 70 जाने वाली फ्लाइट्स और 78 आने वाली फ्लाइट्स शामिल है। इसके अलावा दो फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। आज सुबह से दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई दूसरे हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम है।

इंडिगो एयरलाइन ने घने कोहरे को देखते हुए पैसेंजर के लिए ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर यात्रा परामर्श जारी किया है। इंडिगो ने लिखा कि दिल्ली और उत्तरी भारत के कई एयरपोर्ट पर कोहरा बना हुआ है। विजिबिलिटी कम है और इस वजह से फिलहाल फ्लाइट मूवमेंट सामान्य से धीमा है, जिससे कुछ देरी हो रही है। हम मौजूदा हालात में ऑपरेशन मैनेज करते रहेंगे, और व्यवस्थित ऑपरेशन बनाए रखने के लिए डिपार्चर और अराइवल को सीक्वेंस में करेंगे।

कंपनी ने कहा हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप वेबसाइट http://bit.ly/3ZWAQXd पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें, क्योंकि कोहरे से सड़क पर विजिबिलिटी और ट्रैफिक की स्थिति पर असर पड़ रहा है, इसलिए हम सलाह देते हैं कि एयरपोर्ट तक की यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय लेकर चलें। कृपया निश्चिंत रहें कि हमारी टीमें एयरपोर्ट पर आपकी मदद के लिए यहीं हैं और आज आपकी पूरी यात्रा के दौरान आपकी सहायता के लिए तैयार हैं।

उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट आई। एयरपोर्ट पर लगभग 60 आने वाली और 58 जाने वाली कुल 118 फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं, जबकि नई दिल्ली आने वाली 16 फ्लाइट को दूसरे शहरों में डायवर्ट कर दिया गया और 130 की सेवाओं में देरी हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags