माली, बुर्किना फासो ने अमेरिकी नागरिकों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

युगवार्ता    31-Dec-2025
Total Views |
सांकेतिक


बमाको (माली)/ औगाडौगू (बुर्किना फासो) , 31 दिसंबर (हि.स.)। माली और बुर्किना फासो ने अमेरिकी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। दोनों देशों की यह प्रतिक्रिया अमेरिका के कठोर कदमों के जवाब में आई है। माली सरकार ने मंगलवार को इस आशय की घोषणा की। बुर्किना फासो ने भी कहा है कि उसने अमेरिकी नागरिकों के देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

माली की फ्रेंच भाषा की न्यूज वेबसाइट सहेलियन डॉट कॉम और अफ्रीकन डॉट ईएन की रिपोर्ट के अनुसार, माली सरकार ने 30 दिसंबर को अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की घोषणा की। यह कदम माली के नागरिकों को निशाना बनाते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंधों को सख्त करने के बाद उठाया गया है।

माली के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने बयान में कहा कि उसने 16 दिसंबर, 2025 के अमेरिकी फैसले पर विचार-विमर्श के बाद यह कदम उठाया है। बमाको ने वाशिंगटन के सुरक्षा कारणों पर अपने नागरिकों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है। माली के अधिकारियों ने घोषणा की है कि अमेरिकी नागरिकों पर अब वही प्रवेश शर्तें लागू होंगी जो संयुक्त राज्य अमेरिका जाने वाले माली के नागरिकों पर लागू होती हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते नाइजर ने भी इसी तरह के कदम उठाते हुए सभी अमेरिकी नागरिकों को वीजा जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

बुर्किना फासो के विदेशमंत्री करामोको जीन-मैरी ट्राओरे ने नेशनल टेलीविजन पर कहा कि देश के सैन्य शासक की सलाह पर अमेरिकी नागरिकों के लिए वीजा नियम कठोर करते हुए उनके प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सैन्य शासक कैप्टन इब्राहिम ट्राओरे ने अमेरिका के कदमों को अशोभनीय माना है। ट्राओरे का यह बयान राजधानी औगाडौगू में अमेरिकी दूतावास द्वारा बुर्किना फासो के निवासियों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करने और आवेदनों को पड़ोसी टोगो में अपने दूतावास में भेजने के कुछ ही घंटों बाद आया। दूतावास ने इस कदम का कोई कारण नहीं बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags