एक जनवरी को रत्न जड़ित पोशाक धारण करेंगे श्रीबांकेबिहारी, मंदिर में उमड़ी जबरदस्त भीड़

युगवार्ता    31-Dec-2025
Total Views |
कैप्शनः भक्तों का सैलाब बांकेबिहारी मंदिर में


पंरपरागत भोग के साथ विषेष छप्पन भोग भी होगा निवेदित

मथुरा, 31 जनवरी (हि.स.)। वृन्दावन में जन-जन के आराध्य बांकेबिहारी महाराज के सानिध्य में बुधवार देरसायं नववर्ष की शुरुआत करने का उत्साह श्रद्धालुओं में देखा जा रहा है। वृंदावन तीर्थनगरी में भीड़ बढ़ती जा रही है तो होटलों की बुकिंग फुल है। आराध्य की झलक पाने को बेताब श्रद्धालुओं को 01 जनवरी को रत्न जड़ित पोशाक धारण कर दर्शन देंगे। वहीं परंपरागत भोग के साथ विशेष भोग भी उन्हें अर्पित किए जाएंगे।

तीर्थनगरी में नववर्ष पर आज आस्था का सैलाब उमडे़गा जब श्रद्धालु अपने अंग्रेजी नववर्ष की शुरुआत आराध्य ठा. बांकेबिहारी महाराज के दर्शन कर करेंगे। भीड़ के बढ़ते दबाव को देखते हुए मंदिर प्रबंधन के साथ ही प्रशासन द्वारा विशेष सजगतापूर्ण इंतजाम किए गए हैं। ऐसे ही इंतजाम तीर्थनगरी के अन्य मंदिरों में भी किए गए हैं।

गौरतलब हो कि भीड़ की चुनौती की गंभीरता को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा नववर्ष पर बच्चों और बुजुर्गों को मंदिर में न लाने की अपील की थी। जहां बांकेबिहारी महाराज आज रत्न जड़ित पोशाक धारण करेंगे वहीं परंपरागत भोग के साथ विशेष छप्पन भोग भी ठाकुर बांकेबिहारी महाराज को निवेदित किए जाएंगे।

तीर्थनगरी में पहुंचे लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जहां वे बांकेबिहारी महाराज के साथ ही राधारमण मंदिर, राधादामोदर मंदिर, राधाश्यामसुंदर मंदिर, राधावल्लभ मंदिर, गोपेश्वर महादेव, कात्यायनी मंदिर और रंगजी मंदिर के साथ ही यमुना महारानी के दर्षनों का लाभ लेकर अपने आने वाले साल को खुशनुमा बनाने का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। 31 दिसम्बर को भी इन सभी मंदिरों में काफी भीड़भाड़ रही तथा मंदिरों को भव्यता के साथ सजाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

Tags