यूपी पुलिस में होगी 32,679 पदों पर भर्ती

युगवार्ता    31-Dec-2025
Total Views |
मुख्यमंत्री योगी


लखनऊ, 31 दिसम्बर (हि.स.)। साल का आखिरी दिन 31 दिसम्बर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के तहत 32 हजार 679 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को विज्ञप्ति जारी की गई है। अभ्यर्थी 31 दिसम्बर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड ने आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों का वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रणाली में पंजीकरण कराना जरूरी बताया है। इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ओटीआर पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Tags