विमेंस एचआईएल: एसजी पाइपर्स ने सूमरा हॉकी क्लब को 1-0 से हराकर जीत की लय बरकरार रखी

युगवार्ता    31-Dec-2025
Total Views |
विमेंस एचआईएल


रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। विमेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में एसजी पाइपर्स ने शानदार अनुशासित खेल का प्रदर्शन करते हुए जेएसडब्ल्यू सूमरा हॉकी क्लब को कड़े मुकाबले में 1-0 से मात दी। कप्तान नवनीत कौर के शुरुआती गोल की बदौलत पाइपर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा।

मैच की शुरुआत से ही एसजी पाइपर्स ने संतुलित और आक्रामक खेल दिखाया। चौथे मिनट में कप्तान नवनीत कौर ने व्यक्तिगत कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए अपनी ही हाफ में गेंद इंटरसेप्ट की, तेजी से आगे बढ़ीं और दो डिफेंडरों को चकमा देकर सटीक शॉट के जरिए टीम को बढ़त दिलाई।

इसके बाद सूमरा हॉकी क्लब ने बराबरी के लिए कई हमले किए, लेकिन पाइपर्स की मजबूत रक्षा पंक्ति ने उन्हें गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में सूमरा को कई पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वे उनका फायदा उठाने में नाकाम रहे।

चौथे क्वार्टर में भी सूमरा ने दबाव बनाया, वहीं पाइपर्स को भी गोल के मौके मिले, पर स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ। अंततः एसजी पाइपर्स ने 1-0 की बढ़त कायम रखते हुए मैच जीत लिया और टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags