स्टार्क के तूफान पर भारी पड़े रूट, ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक जमाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

युगवार्ता    04-Dec-2025
Total Views |
जो रूट (फोटो- आईसीसी सोशल मीडिया एक्स)


ब्रिस्बेन, 04 दिसंबर (हि.स.)। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में पिंक बॉल से खेला जा रहा है। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जमाते हुए इंग्लैंड को पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। गुरुवार का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 325 रन बना लिए हैं। जो रूट 135 रन और जोफ्रा आर्चर 32 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले दिन मिचेल स्टार्क ने दमदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके हैं, जबकि माइकल नेसेर और स्कॉट बोलैंड को एक-एक विकेट मिला है।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड टीम की पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शुरुआती ओवरों में बेन डकेट और ओली पोप को आउट कर इंग्लैंड को दो झटके दिए। इसके बाद जो रूट क्रीज पर आए और टीम को शुरुआती झटकों से उबारने में जुट गए। रुट ने जैक क्राउली के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। इस शतकीय साझेदारी को माइकल नेसेर ने तोड़ा। उन्होंने क्राउली को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। क्राउली ने 93 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। इंग्लैंड का चौथा विकेट हैरी ब्रूक के रूप में गिरा। स्टार्क ने बीच सत्र में ब्रूक को आउट कर अपना 415वां टेस्ट विकेट हासिल किया और पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (414) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज बन गए। ब्रूक 31 रन बनाकर स्लिप में कैच दे बैठे, जिससे रूट के साथ उनकी 54 रनों की साझेदारी टूट गई।

इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स एक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हुए। उन्होंने 19 रन बनाए। जेमी स्मिथ बिना खाता खोल आउट हुए। फिर विल जैक्स स्टार्क का शिकार बने। विल जैक्स ने 19 रन की पारी खेली। इसके बाद स्टार्क ने गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स को भी पवेलियन भेज दिया। एटकिंसन चार रन बनाकर आउट हुए, जबकि कार्स खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि रूट ने जोफ्रा आर्चर के साथ नौवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 325 रन पहुंचा दिया। इससे इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags