‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर जेपीसी के समक्ष विधि आयोग के अध्यक्ष ने रखा अपना पक्ष

युगवार्ता    04-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली, 04 दिसंबर (हि.स.)। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से जुड़े विधेयक पर संसदीय समिति की गुरुवार को हुई बैठक में दो कानूनी विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर सदस्यों को स्पष्टीकरण दिया।

संयुक्त समिति के अध्यक्ष पी. चौधरी ने बताया कि विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने सदस्यों की ओर से उठाए विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। सदस्यों को कुछ विषयों पर संदेह था जिन्हें उन्होंने दूर करने का प्रयास किया। अन्य अनसुलझे विषयों पर आगे लिखित स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाएगा।

बैठक में करीब 03 घंटे चली और अन्य विशेषज्ञ सुप्रीम कोर्ट के वकील साईं दीपक रहे। समिति की अगली बैठक 10 दिसंबर को होगी इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और चुनाव आयोग समक्ष पेश होंगे।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags