टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जेपी नड्डा ने की बिहार के सांसदों के साथ बैठक

युगवार्ता    04-Dec-2025
Total Views |
जे पी नड्डा बिहार के सांसदों के साथ संवाद करते हुए


नई दिल्ली, 4 दिसंबर (हि.स.)। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ

बैठक की। संसद भवन एनेक्सी में आयोजित बैठक में बिहार के कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद थे। सभी दलों के सांसदों ने मिलकर टीबी को खत्म करने का संकल्प दोहराया। यह बैठक टीबी-मुक्त भारत अभियान को तेज करने के लिए की गई। इससे पहले जे पी नड्डा ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के सांसदों के साथ बैठकें कर चुके हैं।

बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि भारत में टीबी के मामलों में 2015 से 2024 के बीच 21 प्रतिशत की कमी आई है, जो वैश्विक औसत से लगभग दोगुनी है।

टीबी के इलाज की सफलता दर 90 प्रतिशत है, जो दुनिया के औसत से ज्यादा है।

बिहार ने टीबी की पहचान, जांच और मरीजों की सहायता में अच्छा काम किया है।

जेपी नड्डा ने सांसदों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाएं और भेदभाव कम करें

। ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करवाएं, जिलों और ब्लॉकों में टीबी सेवाओं की निगरानी मजबूत करें

। टीबी मरीजों की मदद के लिए नि-क्षय मित्र जैसे प्रयास बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि टीबी -मुक्त भारत सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि जनता का आंदोलन है। बिहार के सांसदों ने वादा किया कि वे अपने क्षेत्र में टीबी के खिलाफ अभियान और मजबूत करेंगे।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब एआई आधारित जांच, ज्यादा स्क्रीनिंग और मरीजों को बेहतर सहायता देने जैसी नई तकनीकों और योजनाओं का इस्तेमाल हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags