
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को केरल में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) परियोजनाओं में हो रही भारी देरी को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि राज्य में 127 आरओबी में से 105 परियोजनाएं राज्य सरकार के स्तर पर अटकी पड़ी हैं।
अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के प्रश्नों के जवाब देते हुए बताया कि 63 आरओबी ऐसे हैं जहां राज्य सरकार ने अब तक अलाइनमेंट तक अंतिम रूप नहीं दिया है, जिसके चलते निर्माण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति राज्य में रेलवे विकास को गंभीर रूप से बाधित कर रही है।
वैष्णव ने कहा, “सर, यह जानकर आप भी आश्चर्य करेंगे कि 127 आरओबी में से 105 राज्य सरकार की देरी के कारण रुके हुए हैं। 63 स्थानों पर तो अलाइनमेंट ही तय नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार का सहयोग स्तर बेहद कम है।”
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केरल के लिए रेलवे बजट को 372 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3,042 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो आठ गुना से अधिक वृद्धि है। इसके बावजूद कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं राज्य के स्तर पर अटकी हुई हैं।
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे नेटवर्क को उन्नत करने, नई लाइनों के डीपीआर तैयार करने और बड़े पैमाने पर पुनर्विकास कार्यों के लिए केंद्र पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि केरल में रेलवे नेटवर्क के व्यापक पुनर्विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर डीपीआर तैयार की जा रही है। इनमें कासरगोड–कोझिकोड–शोरनूर खंड पर तीसरी और चौथी लाइन का डीपीआर, शोरनूर–एर्नाकुलम खंड पर तीसरी लाइन का डीपीआर, शोरनूर–कोयंबटूर (पालक्काड़ मार्ग) खंड पर तीसरी और चौथी लाइन का डीपीआर, एर्नाकुलम–कयंकुलम (कोट्टायम मार्ग) खंड पर तीसरी लाइन का डीपीआर, कयंकुलम–तिरुवनंतपुरम खंड पर तीसरी लाइन का कार्य जारी और तिरुवनंतपुरम–नागरकोइल खंड पर तीसरी लाइन का डीपीआर शामिल हैं।
अंगमाली–सबरीमाला रेल लाइन पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को भूमि अधिग्रहण शुरू करने के लिए पहले ही कह चुकी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण शुरू करेगी, अगला चरण तुरंत शुरू किया जा सकता है।
केरल से कांग्रेस सांसद जे.बी. मैथर ने 19 वर्षीया छात्रा से जुड़े उस दर्दनाक मामले का जिक्र किया, जिसमें वर्कला (केरल) में 2 नवंबर को एक नशे में धुत यात्री ने चलती ट्रेन से छात्रा को लात मारकर नीचे गिरा दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस घटना का पूरा विवरण मंत्रालय के पास मौजूद है। पूरी घटना कोच में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। मंत्री ने कहा कि घटना के तुरंत बाद रेलवे पुलिस और जीआरपी ने कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, “घायल छात्रा की स्थिति अभी भी बहुत चिंताजनक और मानसिक रूप से आघातपूर्ण है। केंद्र सरकार की ओर से परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है। मैं माननीय सांसद से भी अनुरोध करता हूं कि वे राज्य सरकार से पीड़ित को सर्वोत्तम सहायता दिलाने का आग्रह करें।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार