
भोपाल, 5 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर और भिंड जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। कृषि अनुसंधान, तकनीक और किसानों से जुड़े जमीनी मुद्दों के चलते यह दौरा क्षेत्र के लिए विशेष महत्व रखता है।
मंत्री चौहान दोपहर के समय ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। आगमन के तुरंत बाद वे केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र (आईसीएआर-सीपीआरआई) जाएंगे, जहाँ वैज्ञानिकों के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। इस बैठक में आलू उत्पादन, उन्नत प्रजातियाँ, फसल अनुसंधान और आधुनिक तकनीकों के उपयोग जैसे प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देने और किसानों तक वैज्ञानिक तकनीक पहुँचाने के लिहाज से यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री भिंड जिले के निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहाँ वे स्थानीय प्रतिनिधियों, किसानों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद देर शाम वे पुनः ग्वालियर लौटेंगे, जहाँ एक स्थानीय निजी कार्यक्रम में भी शामिल होने का उनका कार्यक्रम है। इस दौरे की समाप्ति के बाद शिवराज सिंह चौहान रात आठ बजे ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना होंगे। उनका यह पूरा दौरा क्षेत्र में कृषि से जुड़े अनुसंधान कार्यों को गति देने और स्थानीय स्तर पर किसानों की आवश्यकताओं को समझने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी