झारखंड में चल रहा घुसपैठ, बालू और खदान के ठेके में कमीशन का खेल, इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : नड्डा

युगवार्ता    06-Dec-2025
Total Views |
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा


मंच पर उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते


देवघर/रांची, 06 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को देवघर के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग से गुमला जिला भाजपा कार्यालय का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित किया और तुष्टिकरण, करप्शन और परिवारवाद की राजनीति को लेकर इंडी गठबंधन पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो अपनी विचारधारा पर अडिग रही है।

नड्डा ने भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारत की आज़ादी के बाद राजनीति, आर्थिक शास्त्र और सामाजिक न्याय को एक नए रूप में देश के सामने प्रस्तुत किया और उसे संविधान में संजोने का प्रयास किया। उन्होंने न केवल संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन के रूप में संविधान को लिखने में योगदान दिया, बल्कि सामाजिक न्याय और राजनीतिक जटिल समस्याओं के समाधान को भी संविधान में शामिल करने का कार्य किया।

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बाबा साहब का तिरस्कार किया और उन्हें समाज और देश की ओर से मिलने योग्य स्थान देने में भी कोताही बरती। बाबा साहब ने समता और ममता को जोड़कर समाज में समरसता स्थापित करने का कार्य किया। नरेंद्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने तो उनकी जयंती के अवसर को सरकारी अवकाश घोषित कर डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान बढ़ाया। 1956 में डॉ अंबेडकर ने अंतिम सांस ली थी, लेकिन उन्हें भारत रत्न से 36 साल बाद नवाजा गया, यह तब संभव हुआ जब भाजपा समर्थित सरकार केंद्र में आई।

नड्डा ने कहा कि उन्हें पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन का सौभाग्य प्राप्त हुआ और गुमला के कार्यकर्ताओं से मिलने का भी अवसर मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तय किया था पार्टी के 787 कार्यालयों का निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी का दिन है कि अब तक 615 कार्यालय बन चुके हैं और शनिवार को दो और कार्यालय, देवघर और गुमला, जुड़ने के साथ कुल 617 कार्यालय तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले 50 वर्षों में पार्टी के संचालन, कार्यकर्ताओं के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं और उनके सशक्तिकरण के दृष्टिकोण से इसका विशेष महत्व है। इस कार्यालय में रिसर्च सेंटर, कंप्यूटर सेंटर, मीडिया सेंटर और सोशल मीडिया सेंटर की व्यवस्था की गई है, ताकि रिसर्च के माध्यम से आम आदमी को सुखी और सशक्त बनाया जा सके।

नड्डा ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह ढांचा बन जाने के बाद इसका जीवंत उपयोग कार्यकर्ता करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति की परंपराओं, कार्य करने के तरीके और राजनीतिक संस्कृति को पूरी तरह बदल दिया है। कांग्रेस की राजनीति समाज को विभाजित करने, वोट बैंक के आधार पर सत्ता संचालित करने, जातिवाद और भाई-भतीजावाद पर आधारित थी, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब राजनीति का स्वरूप बदल गया है। अब यह रिपोर्ट कार्ड की राजनीति, काम की राजनीति, विकास की राजनीति और जवाबदेह सरकार की राजनीति है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने लोगों से 450 रुपये में गैस सिलेंडर, 10 लाख लोगों को रोजगार देने और 15 लाख लोगों के राज्य सरकार की ओर से किए गए स्वास्थ्य बीमा के वादे को लेकर सवाल किया।

उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि क्या उन्हें 3200 रुपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य मिला, यही सरकार का असली चेहरा है। उन्होंने कहा कि राज्य में बालू, ठेका, खदान और कमीशन हर जगह लूट का तंत्र चल रहा है और यह सरकार अबुआ सरकार नहीं बल्कि ठगवा सरकार बन चुकी है। इस सरकार ने राज्य को अपराध का गढ़ बना दिया है। झारखंड हत्या के मामलों में देश में दूसरे स्थान पर है और ऑनर किलिंग के मामलों में पहले स्थान पर है, वहीं समाचार रिपोर्टों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में झारखंड में 10,326 दुष्क र्म के मामले, 130 दहेज के मामले और विच हंटिंग के मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने सूर्या हांसदा हत्याकांड और रामेश्वर मुर्मू की हत्या का उल्लेख किया जो सिद्धो-कान्हू के वंशज थे। उन्होंने संथाल परगना क्षेत्र में अवैध घुसपैठ के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह प्रशासनिक संरक्षण में हो रहा है। झारखंड में जनसांख्यिकीय बदलाव हो रहा है और 1951 में जहां आदिवासी आबादी 45 प्रतिशत थी, वह घटकर आज 28 प्रतिशत रह गई है और हाई कोर्ट द्वारा जांच के आदेश के बावजूद सरकार जांच नहीं कर रही है। यह वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा है, जिसमें देशद्रोहियों के सहारे सरकार चलाई जा रही है औन राष्ट्रभक्तों को दबाया जा रहा है, लेकिन झारखंड की जनता और आदिवासी समाज कभी झुकेगी नहीं और घुसपैठियों के खिलाफ मजबूती से खड़ी रहेगी और उन्हें देश से बाहर करने में अपना योगदान देगी।

नड्डा ने कहा कि उन्हें पकी मंडल, गोपीनाथपुर गांव, पाकुड़ जिले की जिला परिषद सदस्यों से मिलने का अवसर मिला, जिन्होंने बताया कि किस प्रकार घुसपैठिए उनके खेतों में बम रख रहे हैं और उनसे झगड़ा कर उन्हें वहां से भगाने का प्रयास कर रह हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने जानबूझकर गांव का नाम और संबंधित व्यक्ति का नाम लिया ताकि सरकार तक यह बात पहुंचे, क्योंकि यह केवल एक व्यक्ति की लड़ाई नह बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की लड़ाई है और इस लड़ाई को सामूहिक रूप से जीतना है।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि घुसपैठियों की पहचान कर उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे और उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा। यह जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी, लेकिन हेमंत सरकार इस कार्य में पूरी तरह विफल रही है। इसलिए अब घुसपैठियों के खिलाफ चल रही इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का कार्य भाजपा करेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें यह जानकर पीड़ा हुई है कि क्षेत्र में जमाई टोला बनते जा रहे हैं और बांग्लादेश घुसपैठिए आदिवासी युवतियों से विवाह करके जमीनें हड़पने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंकने कहा कि राज्यं सरकार कमीशन ले रही है और जब वास्तविक भुगतान की बारी आती है तो काम पूरी तरह ठप हो जाते हैं। इससे पूरे राज्य में विकास कार्य रुके हुए हैं। ऐसी सरकार को रोका जाना जरूरी है और इसके लिए झारखंड में भी कमल खिलान होगा, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह स्थिति अत्यंत गंभीर है कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव पर्सनल सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी जैसे वरिष्ठ अधिकारी शराब घोटाले में जेल में बंद हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन किस तरह से चल रहा है। यह एक सिंडिकेट है, जो कमीशन के आधार पर काम करता है और सरकारी खजान को लूटकर अपने घरों में भर रहा है। ऐसे लोगों को जितना जल्दी सत्ता से बाहर किया जाए, उतना बेहतर होगा। उन्होंनने कहा कि भाजपा लगातार पूरे देश में चुनाव जीत रही है और आगे बढ़ रही है, झारखंड अब एकमात्र बड़ा राज्य रह गया है और आने वाले समय में झारखंड में भी कमल खिलाना है और उन्हें विश्वास है कि यहां के कार्यकर्ता यह जिम्मेटारी निभाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Tags