एनबीए: केविन ड्यूरेंट 31,000 अंक तक पहुंचने वाले आठवें खिलाड़ी बने, रॉकेट्स ने सन्स को हराया

युगवार्ता    06-Dec-2025
Total Views |
ह्यूस्टन रॉकेट्स के स्टार केविन ड्यूरेंट


नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)।

ह्यूस्टन रॉकेट्स के स्टार केविन ड्यूरेंट ने शुक्रवार रात फीनिक्स सन्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 28 अंक जोड़ते हुए एनबीए इतिहास में 31,000 करियर पॉइंट्स पूरे करने वाले आठवें खिलाड़ी बनकर नया माइलस्टोन हासिल किया। रॉकेट्स ने यह मुकाबला 117-98 से अपने नाम किया।

ड्यूरेंट ने यह उपलब्धि अपने पूर्व टीम सन्स के खिलाफ हासिल की। यह मैच उनके लिए खास इसलिए भी रहा क्योंकि वह सात-टीमों के ब्लॉकबस्टर ट्रेड के बाद पहली बार अपने पुराने साथियों के सामने उतरे थे। ड्यूरेंट 24 नवंबर को फीनिक्स में हुए मुकाबले में व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल पाए थे, जिसे ह्यूस्टन ने 114-92 से जीता था।

रॉकेट्स की ओर से अमेन थॉम्पसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीजन के अपने सर्वाधिक 31 अंक बनाए और टीम को छह मैचों में पांचवीं जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एनबीए इतिहास में 31,000 करियर पॉइंट्स पूरे करने वाले 8 खिलाड़ी:

विल्ट चैम्बरलेन, करीम अब्दुल-जब्बार, माइकल जॉर्डन,

कार्ल मेलोन, कोबी ब्रायंट, डिर्क नोवित्ज़की, लेब्रॉन जेम्स, केविन ड्यूरेंट*।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags